आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे बहुत सरल भाषा में बताएँगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट Hard Disk Ka Data Recover Kaise Kare भी ज़रूर पसंद आयेगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे।
tep 2: Install And Open Software
Recuva Software को Download करने के बाद Install कर लें और फिर उसे Open करे।
Step 3: Select File
अब आपको कौन सी Files को Recover करना है उसे Select करना है जैसे- Pictures, Music, Documents, Video, Etc या आप All Files को भी Select कर सकते है और उसके बाद नीचे Next Button पर Click करे।
Step 4: Select File Locations
अब आपको उस जगह को Select करना है जिस जगह से Data Delete हुआ है यदि आप अपने पूरे Computer या Laptop से Delete Data को Recover करना चाहते है तो आपको पहला Option Select करना होगा और अगर आप किसी Drive से Data Select करना चाहते हो तो आपको In A Specific Location को Select करना होगा और फिर Browser पर Click करके उस Drive को Select कर लेना है और उसके बाद नीचे Next Button पर Click कर देना है।
Step 6: Show Delete Files
इसके बाद अब कुछ समय Process होने में लगेगा उसके बाद आपकी सारी Delete Files दिखने लगेंगी अब आपको जो भी Files चाहिए उन पर मार्क करके नीचे Recover Button पर Click कर दे।
Step 7: Select Folder
अब आपको अपने Data को कहाँ Save करना है ये पूछा जाएगा आपको उस Folder को Select कर देना है जहाँ पर Data को Save करवाना है और उसके बाद OK पर Click कर दे।
Step 8: Recover Data Successful
अब इसमें कुछ समय लगेगा और फिर जो Folder अपने Select किया था उसमे आपका Data Recover हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment